Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

LPG सब्सिडी आपको भी नहीं मिल रही! : चेक करें वजह ऑनलाइन तरीके से

LPG सिलिंडर हम सभी खरीदते हैं पर हमें सब्सिडी मिल रही है या नहीं ,यह नहीं जानते। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से जान सकते हैं

चेक करें वजह ऑनलाइन तरीके से
चेक करें वजह ऑनलाइन तरीके से

LPG सिलिंडर हम सभी खरीदते हैं पर हमें सब्सिडी मिल रही है या नहीं ,यह नहीं जानते। अगर सब्सिडी नहीं मिल रही है तो इसकी वजह हो सकती है कि उपभोक्ता सब्सिडी के दायरे में नहीं आता हो। यदि आप सब्सिडी के दायरे में हैं तो LPG सब्सिडी आपके अकाउंट में आ रही है या नहीं इसे आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से जान सकते हैं।

ऑनलाइन सब्सिडी स्टेटस निम्नलिखित तरीके से पता करें :
1. सर्वप्रथम आप www.mylpg.in वेबसाइट पर जाएँ
2. वेबपेज पर आपका जो सर्विस प्रोवाइडर हो उसके फोटो पर क्लिक करें
3. इसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी जिसपर आपके गैस प्रोवाइडर की जानकारी होगी
4. ऊपर में दाईं तरफ लॉग इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करें
5. यदि आपकी आईडी पहले से बनी हुई है तो साइन-इन करें और यदि आईडी नहीं बनी है तो न्यू यूजर सेलेक्ट करें
6. अब जो विंडो ओपन होगी उसके दाईं तरफ व्यू सिलिंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑप्शन होगा ,उसे सेलेक्ट करें
7. आपको यह पता चल जायेगा कि सब्सिडी मिल रही है या नहीं
8. यदि सब्सिडी नहीं मिल रही है तो आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं

कई लोग जिनका आधार लिंक नहीं है सरकार उन्हें भी LPG सब्सिडी नहीं देती है। दूसरी बात यह है कि जिन व्यक्तियों की वार्षिक आय 10 लाख रूपए या इससे ज्यादा है ,सरकार उन्हें भी सब्सिडी के दायरे से बाहर रखती है। यदि आपकी आय 10 लाख से कम है लेकिन आपकी पत्नी या पति दोनों की संयुक्त कमाई 10 लाख या उससे अधिक है तो भी सब्सिडी नहीं मिलती है।


Published: 15-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल