Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

AICTE : स्टूडेंट्स अब B.E /B.Tech के एक कोर्स के बीच में ही बदल सकेंगे ब्रांच

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने B.Tech के कोर्स के मध्य में ही स्टूडेंट्स को ब्रांच बदलने की अनुमति दे दी है

स्टूडेंट्स अब B.E /B.Tech के एक कोर्स के बीच में ही बदल सकेंगे ब्रांच
स्टूडेंट्स अब B.E /B.Tech के एक कोर्स के बीच में ही बदल सकेंगे ब्रांच

B.Tech में एड्मिशन लेने वाले स्टूडेंट्स या पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक ख़ुशी की खबर है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने B.Tech के कोर्स के मध्य में ही स्टूडेंट्स को ब्रांच बदलने की अनुमति दे दी है। सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही साथ काउंसिल ने लैटरल एंट्री के कुछ अन्य नियम भी बताये हैं। एआईसीटीई ने बताया कि बहुत सारे स्टूडेंट्स इसकी डिमांड कर रहे थे तथा काउंसिल को इस सन्दर्भ में बहुत सारे रिक्वेस्ट भी प्राप्त हो रहे थे।

यह प्रस्ताव एआईसीटीई के एक्जीक्यूटिव कमिटी के समक्ष रखा गया था। कमिटी ने इसे मंजूरी दी और कहा कि जो छात्र B.E या B.Tech कोर्स के बीच अपना ब्रांच बदलना चाहें ,उन्हें संस्थान ऐसा करने की अनुमति प्रदान कर सकते हैं।

B.E /B.Tech लैटरल एंट्री दिशानिर्देश :
दूसरे ब्रांच में एडमिशन लेने वाले छात्रों को कोर्स के वे हिस्से दोबारा नहीं पढ़ने होंगे जो उन्होंने पहले ब्रांच के कोर्स के दौरान पढ़ लिए हैं।

चूँकि कोर्स में प्रैक्टिकल की आवश्यकता होती है, अतः छात्रों को किसी भी संस्थान या यूनिवर्सिटी में लैटरल एंट्री के दौरान रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर ही एडमिशन लेना होगा।

इसके अतिरिक्त एआईसीटीई ने एडिशनल डिग्री कोर्स की अवधि दो से बढाकर तीन साल कर दी है। काउंसिल का कहना है कि यह अवधि इसलिए बढ़ाई गयी है कि कोर डिसिप्लिन में कोई समझौता न हो और जरूरी क्रेडिट्स पूरा किया जा सके।


Published: 14-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल