Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पकिस्तान ने की मिसाइल परीक्षण : परमाणु शक्ति से संपन्न गजनवी का परीक्षण

पाकिस्तान ने भारत के निर्भय क्रूज़ मिसाइल परीक्षण के बाद अपनी बलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया

परमाणु शक्ति से संपन्न गजनवी का परीक्षण
परमाणु शक्ति से संपन्न गजनवी का परीक्षण

पाकिस्तान ने भारत के निर्भय क्रूज़ मिसाइल परीक्षण के बाद अपनी बलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि उसने सतह से सतह मार करनेवाली मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया है जिसका उद्देश्य एक ट्रेनिंग लॉन्च था।

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि गजनवी मिसाइल का सेना के स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड ने परीक्षण किया है। परीक्षण के दौरान मिसाइल के तकनीकी पक्षों का आकलन किया गया। इससे पूर्व भारत ने अपने क्रूज़ मिसाइल निर्भय का परीक्षण किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के जवाब में मिसाइल परीक्षण किया है।

गजनवी मिसाइल 290 KM तक 700 KG भार के परमाणु वॉरहेड और पारम्परिक आयुध ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल को हत्फ -3 मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है। पाकिस्तान ने इसे 1987 से बनाना शुरू कर दिया था। 20 साल बाद 2007 में पाकिस्तानी सेना ने इस मिसाइल को अपनी सेना में शामिल किया था। गजनवी मिसाइल की लम्बाई साढ़े आठ मीटर है।

पाकिस्तान के नैशनल डेवलपमेंट कॉम्पलैक्स ने चीन के सहयोग से इस मिसाइल को डेवेलप किया है। चूँकि पाकिस्तान मिसाइल कंट्रोल रिजीम ट्रीटी (MCRT) का सदस्य नहीं है इसलिए चीन पाकिस्तान को 300 मीटर से ज्यादा मार करने वाली मिसाइल तकनीक नहीं दे सकता है।

चीन ने M -11 मिसाइल को 1987 में पाकिस्तान को दी थी। M -11 की तकनीक का उपयोग करके पाकिस्तान ने गजनवी मिसाइल बनाया है। पाकिस्तान के पास अभी करीब 160 परमाणु हथियार हैं।


Published: 12-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल