Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस : शर्लिन चोपड़ा से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल ने 8 घंटे की पूछताछ

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने शर्लिन चोपड़ा से काफी देर तक पूछताछ की

शर्लिन चोपड़ा से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल ने 8 घंटे की पूछताछ
शर्लिन चोपड़ा से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल ने 8 घंटे की पूछताछ

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने शर्लिन चोपड़ा से काफी देर तक पूछताछ की। शर्लिन ने बताया कि राज कुंद्रा और उनके काम के बारे में हर एक बात उन्होंने पुलिस को शेयर की है।

पूछताछ के बारे में शर्लिन ने मीडिया को बताया कि उनसे राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्सप्राइम और उनके बीच हुए 2019 के कॉन्ट्रैक्ट के सम्बन्ध में पूछा गया। शर्लिन ने बताया कि वे राज कुंद्रा से फाइव स्टार होटल में मिली थीं। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उनके बीच क्या एग्रीमेंट हुआ और उन्होंने कितने वीडियोज बनाये। उनके वीडियो बनाने में कौन -कौन शामिल रहता था। शर्लिन से राज कुंद्रा के ऐप 'हॉटशॉट्स 'और 'बॉलीफेम 'के संबंध में भी पूछा गया।

शर्लिन ने कहा कि वो जब पोर्न के बारे में बात करती हैं तब लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने 2012 में 'प्लेबॉय' के लिए शूट किया था और सच यह है कि मुझे बोल्ड कंटेंट शूट करने में कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन जब हम नियमों को तोड़ने लगते हैं तो हमसे सवाल पूछा जाना चाहिए। कोई भी गैरकानूनी पोर्नोग्राफी को बर्दाश्त नहीं करेगा। शर्लिन ने बताया की राज कुंद्रा नई लड़कियों को मिसगाइड करते हैं। शर्लिन ने कहा कि उन्हें लगता है कि जिन लड़कियों को भ्रमित किया गया उन्हें पोर्नोग्राफी से जुड़े कानून पता नहीं थे।

पुलिस ने काफी पहले जबरन पॉर्न बनाने का केस दर्ज किया था। पुलिस का दावा है कि इस केस की जांच में यह सामने आया है कि राज कुंद्रा और उसके सहयोगी गैरकानूनी रूप से पॉर्न बनाने का रैकेट चलाते थे। पुलिस ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया था और वे अभी आर्थर रोड जेल में बंद हैं।


Published: 08-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल