Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

टोक्यो ओलम्पिक : दीपक पूनिया के कोच मोराड गेड्रोव ओलम्पिक से बाहर किये गए

रेसलर दीपक पूनिया के कोच मोराड गेड्रोव ओलम्पिक से बाहर कर दिए गए हैं

दीपक पूनिया के कोच मोराड गेड्रोव ओलम्पिक से बाहर किये गए
दीपक पूनिया के कोच मोराड गेड्रोव ओलम्पिक से बाहर किये गए

रेसलर दीपक पूनिया के कोच मोराड गेड्रोव ओलम्पिक से बाहर कर दिए गए हैं। उनपर ये आरोप है कि दीपक की हार के बाद उन्होंने रेफरी रूम में जाकर रेफरी पर हमला कर दिया। दीपक 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सैन मैरिनो के नाज़ेम मायलेस से ब्रॉन्ज़ मेडल के मुकाबले में हार गए थे।

रिपोर्ट के अनुसार यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने इस संदर्भ में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) से शिकायत की। UWW ने इस सन्दर्भ में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (WFI) से भी तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। WFI ने मोराड गेड्रोव को टर्मिनेट कर दिया है।

UWW ने IOC से गेड्रोव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। UWW ने यह कहा कि गेड्रोव पहले भी ऐसी हरकतें करते आये हैं और इससे पहले भी उन्हें चेतावनी दी गयी है। गेड्रोव बीजिंग ओलम्पिक में 74 KG वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। 2004 के एथेंस ओलम्पिक के दौरान गेड्रोव को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हारने के पश्चात अपने प्रतिद्वंदी पर हमला कर दिया था।

IOC ने गेड्रोव की मान्यता समाप्त कर दी है। गेड्रोव को जल्द ही खेल गांव छोड़ने को कहा गया है। टोक्यो में एक भारतीय अधिकारी ने बताया कि हमें IOC का पत्र मिला है। ये काफी गंभीर अनुशासनहीनता है।


Published: 06-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल