Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रेसलिंग में भारत का चौथा मेडल : रवि दहिया ने कज़ाकिस्तान के पहलवान को दी मात

टोक्यो ओलम्पिक में पहलवान रवि दहिया ने भारत के लिए चौथा मेडल पक्का किया

रवि दहिया ने कज़ाकिस्तान के पहलवान को दी मात
रवि दहिया ने कज़ाकिस्तान के पहलवान को दी मात

टोक्यो ओलम्पिक में पहलवान रवि दहिया ने भारत के लिए चौथा मेडल पक्का किया। 57 किलोग्राम वेट केटेगरी में रवि ने सेमीफाइनल में कज़ाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को मात दी। वे अब गुरुवार को फाइनल में गोल्ड या सिल्वर मेडल के लिए खेलेंगे। रवि सेमीफाइनल मैच में एक समय 8 पॉइंट से पीछे थे लेकिन 1 मिनट बाकी रहते उन्होंने नूरीस्लाम को चित कर मुकाबले से बाहर कर दिया। विक्ट्री बाय फॉल नियम से उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। दूसरी तरफ 86 किलोग्राम वेट केटेगरी में दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हार गए। वे अमरीकी पहलवान डेविड मॉरिस टेलर से 10 -0 से हार गए। उनके लिए अभी ब्रॉन्ज़ मेडल की उम्मीद कायम है।

रवि दहिया ने प्रीक्वार्टर और क्वार्टर फाइनल में अपनी बाउट टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर जीती। रेसलिंग में यदि कोई पहलवान 10 -0 की बढ़त हासिल कर लेता है तो टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर उसकी जीत हो जाती है। रवि ने प्रीक्वार्टर फाइनल में कोलम्बिया के ऑस्कर एडुआर्डो टिग्रेरोस को 13 -2 से हराया और क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जियोर्जी वेलेंटिनोव वांगेलोव को उनहोंने 14 -4 से चित किया।

इधर दीपक पूनिया ने भी पहले दो राउंड में शानदार जीत हासिल की। प्रीक्वार्टर फाइनल में उनहोंने नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को 12 -1 से हराया। फिर उनहोंने क्वार्टर फाइनल में चीन के लिन जुशेन को 6 -3 से हराया।


Published: 04-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल