Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ओलम्पिक बैडमिंटन : पी वी सिंधु ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर रचा इतिहास

भारत की पी वी सिंधु ने ओलम्पिक बैडमिंटन में चीन की जियाओ बिंग हे को केवल 52 मिनट में 21 -13 ,21 -15 से हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्ज़ा कर लिया

पी वी सिंधु ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर रचा इतिहास
पी वी सिंधु ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर रचा इतिहास

भारत की पी वी सिंधु ने ओलम्पिक बैडमिंटन में चीन की जियाओ बिंग हे को केवल 52 मिनट में 21 -13 ,21 -15 से हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्ज़ा कर लिया। वे ओलम्पिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। इससे पहले 2016 में रियो ओलम्पिक में उनहोंने सिल्वर मेडल जीता था।

सबसे पहले सिंधु ने अच्छी शुरुआत करके 4 -0 की बढ़त बना ली। इसके बाद जियाओ ने गेम में वापसी करके 5 -5 की बराबरी कर ली। फिर पहले गेम के हाफ को सिंधु ने 11 -8 से अंत किया। इसके बाद गेम में बढ़त कायम रखते हुए सिर्फ 23 मिनट में सिंधु ने पहला गेम खुद के नाम किया।

दूसरे गेम में भी अच्छी शुरुआत करते हुए सिंधु 11 -8 से आगे हो गयीं। इसके बाद जियाओ ने लगातार 3 प्वाइंट अर्जित कर 11 -11 से स्कोर बराबर कर लिया। फिर सिंधु ने स्मैश और लॉन्ग शॉट का इस्तेमाल कर स्कोर 15 -11 कर दिया। अंत में जियाओ 4 प्वाइंट बना पायीं और सिंधु ने 6 प्वाइंट बनाकर दूसरा गेम अपने नाम किया। सिर्फ 29 मिनट में सिंधु ने यह गेम जीता।

सिंधु सेमीफइनल में वर्ल्ड नंबर वन चीनी खिलाड़ी ताइपे की ताइजु से 21 -18 ,21 -13 से हार गयी थीं और गोल्ड तथा सिल्वर मेडल से बाहर हो गयी थीं।


Published: 01-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल