Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

युवाओं को रोजगार : बिलासपुर में आन्दोलन

बिलासपुर जिला के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए एक बहुत बड़ा आंदोलन किया गया. कांग्रेस के युवा नेता आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिला के अंदर कितने ही प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है पर यंहा के स्थानीय युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर मात्र छलावा हो रहा है.उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के अंदर हजारों की तादात में बेरोजगार है पर हाल ये है कि स्थानीय लोगों की जगह बाहरी प्रदेशों के लोग को रोजगार कम्पनियों द्वारा दिया जा रहा है

बिलासपुर में आन्दोलन
बिलासपुर में आन्दोलन

जिला बिलासपुर के युवा नेता आशीष ठाकुर की अगुवाई में बिलासपुर जिला के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए एक बहुत बड़ा आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में लगभग 500 युवाओं ने भाग लिया. आशीष ठाकुर ने बताया कि घागस चौक पर युवाओं को एकत्रित किया गया उसके बाद घागस चौक से कुडी तक रोष रैली आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि युवाओं ने फोर लेन, एम्स, रेलवे प्रोजेक्ट, हाइड्रो इंजीनियरिंग, एसीसी, एनटीपीसी प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला और जमकर नारेबाजी की.

आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिला के अंदर कितने ही प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है पर यंहा के स्थानीय युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर मात्र छलावा हो रहा है.उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के अंदर हजारों की तादात में बेरोजगार है पर हाल ये है कि स्थानीय लोगों की जगह बाहरी प्रदेशों के लोग को रोजगार कम्पनियों द्वारा दिया जा रहा है जिसका बिलासपुर के युवा कड़ा विरोध करते हैं. आशीष ठाकुर ने कहा कि जिलाधीश पंकज राय ने हाल ही में एक कमेटी का गठन किया है जो कि बिलासपुर में निर्माणाधीन कम्पनियों में स्थानीय युवाओ को रोजगार दिलवाने के प्रयत्न किए जाएंगे. उनके इस फैसले का युवा स्वागत करते है.

आशीष ठाकुर ने जिलाधीश से मांग की है कि वे सभी निर्माणाधीन कम्पनियों को निर्देश जारी करें और जितने भी रिक्त पद है उनका ब्यौरा ले और रोजगार कार्यालय बिलासपुर के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन करवाये ओर इस मेले में स्थानीय युवाओ का तरहीज दें. साथ मे उन्होंने मांग की है कि जितने भी प्रोजेक्ट है वहां स्थानीय लोगों के गाड़ियां व मशीनरी लगाने हेतु प्रतिशतता फिक्स की जाए ताकि लोगो को थोड़ी राहत मिल सके. साथ मे उन्होंने मांग रखी है कि कम्पनियों को निर्देश जारी करें कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए लेबर एक्ट के पूर्ण रूप से पालन हो.

आशीष ठाकुर ने जिलाधीश से मांग की है कि जो कमेटी का गठन उनके द्वारा किया गया है उसमें जो लोग युवाओ को प्रतिनिधित्व कर रहे है उन्हें नॉन ऑफिसियल सदस्य नियुक्त किया जाए ताकि जो भी युवाओ की समस्याएं है जिला प्रशासन तक उनके द्वारा पहुंचे और उनका शीघ्र निदान हो।इस मौके पर अपने सम्बोधन में मनजीत ठाकुर ने कहा कि अन्याय अब सहन नही होगा अगर कम्पनियों के यही रविया रहा तो हमारा आंदोलन और तेज होगा,सूर्या चंदेल ने कहा कि अगर हमारी मांगे मानी नही गई तो बिलासपुर जिला में जो भी निर्माण कार्य चल रहा है उसे रोका जाएगा.

पूर्व जिला परिषद सदस्य बसन्त राम सन्धु ने बताया कि सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे तक यह धरना चला. पूर्व जिला परिषद सदस्य भगत सिंह वर्मा ने कहा कि जो किसान इससे प्रभावित हो रहे हैं. उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाए. धरना खत्म करवाने के लिए जिलाधीश ने एसडीएम सदर रामेश्वर को आदेश जारी किए और सँघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल आशीष ठाकुर की अगुवाई में एसडीएम सदर से मिला और उन्हें अपना मांग पत्र दिया. आशीष ठाकुर ने बताया कि धरना खत्म करवाने के लिए जिलाधीश पंकज राय ने जो चुनिंदा युवा इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनके साथ सोमवार को जिलाधीश कार्यालय में बैठक रखी है. आशीष ठाकुर ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने हमारी मांगे नही मानी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और अगर आंदोलन के लिए युवाओ को मजबूर किया गया तो उसकी जिमेवारी जिला प्रशासन की होगी. इस मौके पर वीरेंद्र सन्धु, गौरव ठाकुर, सौरव पटियाल, अक्षय ठाकुर, अक्षर वर्मा, राहुल पंडित, निशांत, विकास, सूरज शर्मा, अनु, अंकु ठाकुर, रविन्द्र, बिट्टू, राज कुमार, सुरेश, विनय ठाकुर, संजय, निशांत ठाकुर, रोहित, राजू व सैकड़ों युवा उपस्थित रहे.


Published: 24-07-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल