Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

परमार्थ निकेतन : कोरोना उपकरण भेंट किये

कोरोना वायरस के दूसरे लहर के प्रकोप और मानवता को पहुंची अपार क्षति के पश्चात नए डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की तीसरी खेप परमार्थ निकेतन पहुंची.

कोरोना उपकरण भेंट किये
कोरोना उपकरण भेंट किये

कोरोना वायरस के दूसरे लहर के प्रकोप और मानवता को पहुंची अपार क्षति के पश्चात नए डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की तीसरी खेप परमार्थ निकेतन पहुंची. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जीवन रक्षक दवाइयां यमकेश्वर ब्लॉक के अंदर आने वाले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्ष्मण झूला, हरपुर, बंछोरी चिकित्सालयों के लिए भेंट किए गए ताकि ऋषिकेश और आसपास के स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक केंद्रों को और सशक्त बनाया जा सके.

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण भारत में जन्म और जीवन अत्यधिक प्रभावित हुआ है. अब तीसरी लहर के कयास लगाए जा रहे हैं. भारत में कोरोना महामारी की शुरुआत से ही परमार्थ निकेतन के द्वारा संतों के लिए शुद्ध जल, शुद्ध भोजन, मास्क और सैनिटाइजर और अन्य दैनिक आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जा रही है. परमार्थ निकेतन में प्रतिदिन विश्व शांति के लिए हवन और प्रार्थना की जा रही है. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि अपना और अपनों का वैक्सीनेशन करवा लें और कोविड-19 की गाइडलाइन ओं का पालन करें.

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान वंदे मातरम गीत क्रांतिकारियों की प्रेरणा का स्रोत रहा है. भाषाई साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए अद्भुत योगदान देने वाले बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.


Published: 28-06-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल