Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्वस्थ शरीर के लिए : योग बहुत जरूरी

योगाचार्य और साधको ने एक स्वर में सबसे अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को भगाना है तो योग को दिनचर्या में शामिल करना होगा.

योग बहुत जरूरी
योग बहुत जरूरी

राव शहजाद ऋषिकेश ।।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संक्रमण भी साधकों को योगाभ्यास करने से नही सका. विश्वभर के हजारों साधकों को गूगल मैप और फेसबुक के माध्यम से आयोजित वर्चुअल शिविरों में प्रतिभाग किया. योग नगरी में 210 वर्चुअल योग शिविर स्थापित हुए. इस अवसर पर देश-विदेश के विभिन्न योगियों को को अभ्यास कराने के साथ योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया. सोमवार को परमार्थ निकेतन आश्रम, ओंकारआनंद स्वामी आश्रम, वेद निकेतन, स्वामीनारायण विभिन्न योग केंद्रों में देश विदेश के साधक और योगाचार्य ने वर्चुअल योग शिवरों में प्रतिभाग किया. इस दौरान योगाचार्य ओर साधकों का उत्साह देखने को मिल रहा था. योगाचार्य और साधको ने एक स्वर में सबसे अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को भगाना है तो योग को दिनचर्या में शामिल करना होगा.

परमार्थ निकेतन आश्रम में स्वामी चिदानंद घाट स्थित शिवमूर्ति पर विदेशी साधकों के साथ जुड़कर योग किया. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा स्वस्थ शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है. ओंकार आनंद की योगाचार्य उषा माता ने कहा की योग करने से निरोगी काया होती है. कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने शरीर को निरोगी बनाना जरूरी है तो इसके लिए नियमित योग करें. उन्होंने आश्रम कर्मियों को देश-विदेश के छात्रों के साथ योग की शिक्षा दी. इसके साथ ही आश्रम परिसर में अन्य को को भी योग की जानकारी दी.


Published: 24-06-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल