Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कोविड की मार : ऋषिकेश से पैदल मार्च कर डोईवाला पहुंचे ट्रांसपोर्टर

लगातार दो साल से चार धाम यात्रा न चलने से परिवहन व्यवसाय पटरी से उतर गया है. प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन व्यवसाय के लोगों के लिए कोई मदद नहीं की जा रही है.

ऋषिकेश से पैदल मार्च कर डोईवाला पहुंचे ट्रांसपोर्टर
ऋषिकेश से पैदल मार्च कर डोईवाला पहुंचे ट्रांसपोर्टर


उत्तराखंड महासंघ के बैनर तले परिवहन व्यवसायियों ने यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर 12:00 बजे परिवहन कंपनियों के संचालक, वाहन स्वामी, चालक, परिचालक आईएसबीटी में एकत्रित हुए और इंद्रमणि बडोनी चौक से लेकर डोईवाला तक पैदल मार्च निकाला.

इस दौरान ट्रांसपोर्टरों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा लगातार दो साल से चार धाम यात्रा न चलने से परिवहन व्यवसाय पटरी से उतर गया है. प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन व्यवसाय के लोगों के लिए कोई मदद नहीं की जा रही है. परिवहन स्वामी, चालक, परिचालक सब परेशान हैं और परिचालन न होने की वजह से उनके सामने रोजी रोटी का भी संकट आ गया है.

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा खुलवाने और कोरोना की रिपोर्ट rt-pcr की बाध्यता को खत्म करने के लिए ऋषिकेश, हरिद्वार के ट्रांसपोर्टर सीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं. दोपहर 2:30 बजे सभी परिवहन संघ के आदमी रानी पोखरी पहुंचे. वहां भोजन करने के बाद डोईवाला के लिए रवाना हुए और शनिवार 9:00 बजे सभी परिवहन व्यवसाइयों ने मुख्यमंत्री आवास तक पैदल यात्रा की. यात्रा में नवीन रमोला, बलवीर सिंह, मेघ सिंह चौहान, हरीश नौटियाल आदि थे.


Published: 19-06-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल