Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

तरबूज का फेस पैक लगाएं : त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाएं

तरबूज खाने के बहुत फायदे हैं लेकिन इसके हाइड्रेटिंग गुण त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी हैं। तरबूज का फेस पैक बनाकर लगाने से त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग बनती है

त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाएं
त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाएं

तरबूज खाने के बहुत फायदे हैं लेकिन इसके हाइड्रेटिंग गुण त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी हैं। तरबूज का फेस पैक बनाकर लगाने से त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग बनती है। आज हम तरबूज के पानी से फेस पैक बनाने की विधि सीखते हैं।

तरबूज को काटने पर जो पानी निकलता है उसे एक बर्तन में इकट्ठा कर लें। फेस पैक को बनाने के लिए इसमें नीचे बताये गए चीजों को मिलाएं :
2 चम्मच मुलतानी मिट्टी ,2 चम्मच बेसन ,2 चम्मच चन्दन पाउडर ,2 चम्मच दही
इन सभी को एक साथ मिलाकर पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को चेहरे तथा गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं।

तरबूज का रस त्वचा में पानी की कमी नहीं होने देता है जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की अंदरूनी सफाई करता है। इसे गर्मियों में फेस पर लगाना बहुत लाभकारी होता है। बेसन चेहरे के रंग को निखारता है। चन्दन पाउडर स्किन को ठंडा करता है और पिंपल्स को दूर करता है। यह फेस पर होने वाले दाग -धब्बे को भी दूर करता है। दही त्वचा को टैनिंग से बचाता है। इसमें पाया जाने वाला लेक्टॉस त्वचा का ग्लो वापस लाता है।

तरबूज से आप मिक्स फ्रूट फेस पैक भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए पपीता ,कीवी और केला का उपयोग सबसे अच्छा होता है।
फ्रूट फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए :
तरबूज का रस ,2 चम्मच चावल का आटा ,2 चम्मच चन्दन पाउडर ,आधा केला
इन सभी चीजों से बना फेस पैक त्वचा में अप्रत्याशित निखार लाता है। सप्ताह में दो बार आप इसका प्रयोग कर सकती हैं।

तरबूज के रस से बना फेस पैक त्वचा को साफ़ और गोरा बनाता है। तरबूज में विटमिन -सी ,विटमिन -ए ,प्रोटीन ,आयरन ,पोटैशियम ,मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे गुण होते हैं। ये सब त्वचा में मेलेनिन के उत्पादन को कंट्रोल करते हैं और त्वचा के भीतर कालापन नहीं होने देते हैं।

तरबूज के रस में पाए जाने वाले आयरन ,कैल्शियम और विटमिन -सी त्वचा की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं जिसके कारण इससे बना फेस पैक टैनिंग ,एक्ने ,पिम्पल इत्यादि से राहत दिलाता है।


Published: 09-06-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल