Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लगाएँ गेहूँ के आटे से बना फेस पैक : पाएं सस्ता और असरदार विकल्प

गेहूँ का आटा स्किन को अर्ली एजिंग ,सनबर्न और टैनिंग से बचाता है। त्वचा पर गेहूँ के आटे से बना फेस पैक लगाने से स्ट्रेस ,टेंसन ,प्रदूषण और एजिंग का असर नहीं होता है

पाएं सस्ता और असरदार विकल्प
पाएं सस्ता और असरदार विकल्प

गेहूँ का आटा स्किन को अर्ली एजिंग ,सनबर्न और टैनिंग से बचाता है। त्वचा पर गेहूँ के आटे से बना फेस पैक लगाने से स्ट्रेस ,टेंसन ,प्रदूषण और एजिंग का असर नहीं होता है।

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए :
2 -3 चम्मच गेहूँ का आटा ,2 चम्मच चन्दन पाउडर ,2 चम्मच दही या नींबू का रस ,गुलाबजल ,1 चम्मच एलोवेरा जेल ,2 चम्मच मैश किया हुआ केला

गेहूँ के आटे में प्रोटीन और विटमिन -ए प्रचूर मात्रा में होता है ,साथ ही इसमें कार्ब्स और फाइबर भी होता है। इस प्रकार यह त्वचा को हील करने के साथ -साथ स्क्रब करने का भी काम करता है।

आप गेहूँ का स्प्राउट्स यानि अंकुरित तैयार करके भी सेवन कर सकती हैं। इस स्प्राउट्स में प्रोटीन की भरमार होती है। यदि आप 1 -2 चम्मच अंकुरित गेहूं को पीसकर फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करेंगी तो एक ही सप्ताह में आपकी त्वचा का कायाकल्प हो जायेगा।

यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आप गेहूँ के आटे का इस विधि से फेस पैक बनाकर लगाएं। इससे तुरंत और अधिकाधिक लाभ मिलेगा।
इसके लिए आपको चाहिए :
2 -3 चम्मच गेहूँ का आटा ,2 -3 चुटकी हल्दी ,2 -3 चम्मच गुलाबजल ,1 -2 चम्मच एलोवेरा जेल
यह फेस पैक स्किन की सीबम उत्पादन करने वाली कोशिकाओं को नियंत्रित करती है जिससे त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं होती है।

गेहूँ के आटे से बनी फेस पैक त्वचा में टाइटनिंग लाती है। इस फेस पैक को आधे घंटे के लिए फेस पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को धो लें और सर्वप्रथम टोनर लगाएं। जब स्किन टोनर को अच्छी तरह सोख ले तब मॉइस्चराइजर लगाएं। इस फेस पैक से त्वचा को प्रोटीन का पोषण मिलेगा।


Published: 07-06-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल