Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद : शांति बहाली के प्रयास

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 11 दिन से भड़के युद्ध के मोर्चे पर शनिवार 22 मई को हुए युद्ध विराम को पुख्ता करने के लिये मिस्र ने सक्रियता बढा दी है. मिस्र के मध्यस्थों ने गाजा में मानवीय संकट का हवाला देकर दोनों देशों के बीच वार्ता के प्रयास शुरू कर दिये हैं.

शांति बहाली के प्रयास शांति बहाली के प्रयास
Author
सिटीजन ब्यूरो

नयी दिल्ली , 24-05-2021


इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 11 दिन से भड़के युद्ध के मोर्चे पर शनिवार 22 मई को हुए युद्ध विराम को पुख्ता करने के लिये मिस्र ने सक्रियता बढा दी है. मिस्र के मध्यस्थों ने गाजा में मानवीय संकट का हवाला देकर दोनों देशों के बीच वार्ता के प्रयास शुरू कर दिये हैं.

इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकवादी गुट हमास के बीच शुक्रवार 21 मई को सुबह हुए युद्धविराम के बाद से न तो हमास ने गाजा की ओर से राॅकेट दागे और न ही इजरायल ने फिलिस्तीन पर हमला किया. हालांकि पवित्र शहर यरुशलम में इजरायली पुलिस और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं पर ये गनीमत ये रही कि अधिकारियों के नुकसान का आकलन करने का काम जारी रहा. हमास लड़ाकों के हमलों से इजरायली शहरों में आतंक जरूर फैल गया था और 13 लोगों की मृत्यु हुई लेकिन जानमाल का नुकसान उसकी तुलना में काफी कम हुआ था. पर अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इजरायली हमलों में न केवल ढाई सौ जानें गयीं बल्कि करोड़ों डाॅलर की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. स्ंयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक लिन हेस्टिंग्स का कहना है कि घरों, सड़कों और अस्पतालों के ध्वस्त हो जाने से स्वास्थ्य का गंभीर खतरा पैदा हो गया है.

अमेरिका के समर्थन से युद्ध विराम की घोषणा के बाद मिस्र का एक प्रतिनिधिमंडल गाजा में हुए नुकसान की भरपाई और शांति बहाली को पुख्ता करने के लिये इजरायल पहुंचा. हमास के एक अधिकारी ने बताया कि युद्ध विराम के बाद मिस्र का प्रतिनिधिमंडल गाजा और इजरायल के बीच दौरे कर रहा है और शनिवार को इस संबंध में उसकी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी रामल्ला में मुलाकात हुई है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिनकेन इस हफ्ते इजरायल और वेस्ट बैंक गाजा का दौरा करेंगे. हालांकि गाजा पर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के मुकाबले हमास का प्रभाव ज्यादा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बीच कहा है कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के साथ मिल कर गाजा के मानवीय पुनर्निमाण के लिये सहायता देगा लेकिन इस बात का ख्याल रखेगा कि इस सहायता का हमास हथियार खरीदने में न कर पाये, जिसे पश्चिम एक आतंकवादी समूह मानता है.


Published: 24-05-2021

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें