Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विज्ञान : तर्कपूर्ण सोच ही बचा सकती है अंधविश्वास से : नवीन गुलिया।

इंडियन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के सहयोग से तथाकथित चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या

तर्कपूर्ण सोच ही बचा सकती है अंधविश्वास से : नवीन गुलिया।
तर्कपूर्ण सोच ही बचा सकती है अंधविश्वास से : नवीन गुलिया।

सोनीपत 8 फरवरी :- इंडियन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के सहयोग से तथाकथित चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या पर आज कार्यशाला का शुभारंभ चौधरी छोटूराम धर्मशाला के सभागार में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक नवीन गुलिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।


संस्था के सचिव राजपाल पांचाल ने पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया वह कार्यशाला के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यशाला तथाकथित चमत्कारों के पीछे की विज्ञान को जगजाहिर करने के लिए आयोजित की जा रही है इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों में विज्ञान का प्रचार और प्रसार करना है।


मुख्य अतिथि नवीन गुलिया ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकार के कार्यशाला समाज को नई दिशा देने का कार्य करती है, प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि हमें किसी भी बात पर एकदम से यकीन नहीं करना चाहिए हमें हर तथ्य की जांच पड़ताल करने के उपरांत ही उस पर विश्वास करना चाहिए।


कार्यशाला में पहुंचे रिसोर्स पर्सन जितेंद्र भटनागर व ब्रहम प्रकाश सैनी ने अपनी गतिविधियों प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत कर उनके पीछे की विज्ञान को उनके सामने सांझा किया आज उन्होंने हवा में हाथ घुमाकर भभूत पैदा कर सभी को हैरत में डाला वहीं अपने जिह्वा के आर पार त्रिशूल कर दिखाया, प्रतिभागियों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हर वस्तु को जलने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है यदि उसे ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो वह जलना बंद कर देगी और बुझ जाएगी, इसी वैज्ञानिक सिद्धांत के ऊपर उन्होंने प्रतिभागियों के समक्ष आग खाकर दिखाइए।


कार्यशाला में मंच का संचालन दीपक मुद्गल द्वारा किया गया।
आज कार्यशाला में मुख्य रूप से नीरज, विशाल, बृजमोहन गुलाब सिंह, सतपाल सिंह व बबीता उपस्थित रहे।


Published: 08-02-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल