Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बसंत पंचमी : राजधानी में धूमधाम से मना उत्सव

राजधानी में धूमधाम से मना उत्सव
राजधानी में धूमधाम से मना उत्सव

2 फरवरी दोपहर 12 बजे के पश्चात् और 3 फरवरी को 9.59am तक पंचमी तिथि होने के कारण दोनों ही दिन बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा पर्व धूम धाम से राजधानी में उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया।

राजधानी के सभी स्कूल कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों साथ ही समस्त दुर्गा पंडालों में मां हंसवाहिनी की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा की गई।

गौतम बुद्ध मार्ग स्थित विद्यांत हिन्दू डिग्री कॉलेज में सुबह से ही विद्यालय के छोटे बड़े छात्र छात्राएं, अध्यापक, कर्मचारी और सभी स्टाफ्स ने पूजा कक्ष को फूलों, गुब्बारों और झालरों से सजाया।

कमल पर विराजमान मां सरस्वती की मनमोहक प्रतिमा सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थी। विद्यार्थियों ने अपने पाठ्य पुस्तकों को मां के चरणों में रखा, ताकि मां सभी को बुद्धि और ज्ञान के साथ अपना आशीष भी दे।

महिलाओं, पुरुष, युवकों आदि ने पूजन कार्य किया। पूजा संपन्न के पश्चात् सभी ने मां पुष्पांजलि दी।

हवन के बाद मां को खिचड़ी, सब्जी, चटनी, पायस और भाजा आदि का भोग निवेदन किया गया ।।

पूजा में आए समस्त भक्तगणों ने प्रसाद और मां का भोग ग्रहण किया।। शाम को आरती और धुनूची नृत्य में छात्रों ने भाग लिया।

उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।

बंगाली क्लब, ब्वॉयज एंग्लो कॉलेज, जोगेंदों पाठक रोड, सिन्धी विद्यालय, श्री हरी सभा, शशि भूषण कॉलेज मॉडल हाउस गोमती नगर, आशियाना, इंदिरा नगर आदि पूजा पंडालों में भी सरस्वती पूजा पर्व धूम धाम से मनाया गया। 

 

- बबिता बसाक लखनऊ।


Published: 03-02-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें