Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

162वीं स्वामी विवेकानन्द जयंती : छः दिवसीय कार्यक्रम

162वीं स्वामी विवेकानन्द जयंती श्री राम कृष्ण मठ में 21 से 26 जनवरी तक होंगे छः दिवसीय कार्यक्रम

छः दिवसीय कार्यक्रम
छः दिवसीय कार्यक्रम

प्रति वर्ष की तरह इस साल भी रविवार 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में पूरे देश विदेश में मनाया गया।

तिथि के अनुसार, 21 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी का 162वा जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है।

इस पावन पर्व पर राजधानी लखनऊ के निराला नगर स्थित श्री राम कृष्ण मठ में 21 जनवरी से 26 जनवरी तक स्वामी विवेकानन्द जी की 162वी जयंती पर छह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

प्रथम दिन 21 जनवरी को प्रातः 5 से 12.30 तक नाना प्रकार के अनुष्ठानों में मंगल आरती, जप, वैदिक पाठ एवम स्त्रोत्रम, विशेष सत प्रसंग, विशेष पूजा, चंडी पाठ हुआ, तत्पश्चात कानपुर से आए सुविख्यात गायक अशोक मुखर्जी द्वारा स्वामी जी के एक से एक सुमधुर भक्ति संगीत प्रस्तुति को सुनकर भक्त आनंद विभोर के साथ साथ अन्त तक मंदिर प्रागंण में बैठने के लिए बाध्य भी हुए।

पूजा, पुष्पांजलि, भोगारती के पश्चात् सभी भक्तों ने खिचड़ी, सब्ज़ी, चटनी और बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया।।

6.05 मिनट पर संध्या आरती हुई, उसके बाद स्वामी दिव्य कृपानंद द्वारा स्वामी विवेकानन्द एक अद्वितीय पथप्रदर्शक पर व्याख्यान और अंत में स्वामी मुक्तिनाथानंद द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया जिसमें युवा, पुरुष, महिलाएं और बडे़ बुजुर्ग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।।

22 जनवरी को 11 से 5pm तक कार्यक्रमों में श्री राम सहस्त्र नाम स्तोत्रंम लखनऊ की आर्यमा शुक्ला 8 वर्षीय द्वारा 18 बार बिना रुके किया जाएगा, इसी दिन शाम 6.45 बजे पंडित पार्थ प्रतीम दास का शास्त्रीय गायन होगा।

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी जयंती के दिन सायं 7pm सन्यासी देशनायक नेताजी पर संक्षिप्त फिल्म, शोधकर्ता अम्लान कुसुम घोष द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी पर स्वामी विवेकानन्द जी का प्रभाव इस विषय प्रवचन दिया जाएगा।।

24 जनवरी को वीरेश्वर विवेकानंद लीला गीति में भक्ति संगीत का मधुर गायन ए0 मुखर्जी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

 25 जनवरी को प्रातः 9बजे रोगी नारायण सेवा के अंतर्गत विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवम आर्युवैदिक संस्थान, लखनऊ में प्रवचन दिया जाएगा।

26 जनवरी को सुबह 9.30 से 1.30 तक युवा सम्मेलन होगा, सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे मुख्य वक्ता रविराज सिंह अधिवक्ता हाई कोर्ट इलाहाबाद इसी दिन शाम 6.45पर उमा शंकर व्यास द्वारा राम चरित मानस पर प्रवचन दिया जाएगा।

छः दिवसीय कार्यक्रमों में प्रतिदिन सायं 6 बजे आरती और सायं 8.30pm (हाथ में) प्रसाद वितरण होगा।।

- बबिता बसाक लखनऊ


Published: 21-01-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल