हर साल की तरह इस साल भी विगत 18 और 19 जनवरी को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के सेन्ट्रल लॉन में गुलाब और ग्लैडियोलस पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन राजधानी और आस पास के लोगों द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी की जानकारी देते हुए निदेशक nbri dr ए के शासनी ने बताया विगत 6 दशकों से संस्थान में गुलाब और ग्लैडियोलस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है ताकिआगंतुक अधिक से अधिक आएं और उनसे लाभान्वित हो सकें।
Dr शासनी ने बताया प्रदर्शनी में फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत पुष्प कृषि मेला भी है जिसमें महिलाबाद, बाराबंकी और आस पास के क्षेत्रों से कृषक आए हैं और उन्होंने अपने द्वारा उत्पादित गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा और ग्लैडियोलस के फूलों के स्टॉल्स भी लगाए गए।
प्रदर्शनी की खासियत है कि संस्थान द्वारा लगभग 60 ग्लैडियोलस और 25 गुलाब अलग अलग रंग तथा प्रजातियां लगाई गई ।।
प्रदर्शनी के पहले दिन pink, yellow, white aur red colour की गुलदाउदी की 4 नई खूबसूरत और सुगन्धित वैरायटी रिलीज़ की गई ।
संस्थान द्वारा विकसित नाना प्रकार की तकनीक, बुक्स, dry flowers से निर्मित नाना प्रकार की सजावटी और कारगर वस्तुएं, सीएसआईआर सिमैप द्वारा पेनछू, गुलाबजल, क्रैकनेल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, कई हर्बल और औषधीय पौधों को भी प्रदर्शनी में आम जनता के लिए रखा गया था।
बागवानी के शौकीन लोगों के लिए नर्सरी, गमले, खाद, औजार, गृह सजावटी और सौन्दर्य प्रसाधन वस्तुओं को भी सभी ने देखा, और खूब खरीदारी भी की।
इन सबके अलावा अनेक प्रकार के गुड़, भेलपुरी, चाट, चाय कॉफी आदि के स्टॉल्स का भी आगंतुकों ने भरपूर आनंद लिया ।
प्रदर्शनी में आए सभी आयु वर्ग के लोगों ने शनिवार और रविवार को सुकून महसूस किया और स्वयं को खूबसूरत प्रकृति के करीब भी पाया।।
प्रदर्शनी देखने के साथ साथ आगंतुकों ने संस्थान भ्रमण करने, नाना प्रकार के हाउसेस, पुष्प, पौधों का भी अवलोकन किया।
- बबिता बसाक लखनऊ।