रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए घर-घर जाकर लोगों से अपने चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच ने भी नीलम बिजल्वाण को अपना समर्थन देते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर प्रचार प्रसार किया। उन्होंने कहा कि नीलम बिजल्वाण को क्षेत्र में हर किसी का समर्थन मिल रहा है। इसी को देखते हुए मंच ने भी नीलम को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय प्रत्याशी नीलम को विजयी बनाने के लिए उनके साथ रात-दिन काम करेगें। वरिष्ठ नागरिक मंच का समर्थन मिलने के बाद नीलम ने वरिष्ठ नागरिक मंच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही वह इस चुनाव में जीत हासिल करेगी और अध्यक्ष बनकर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला का चहुंमुखी विकास करेगी। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर मुनिकीरेती-ढालवाला की समस्त जनता से चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की है।