ऋषिकेश के लिए विजन सामने रखा
मुनिकीरेती ( राव शहजाद ) । मेयर के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजलवाण ने आज मुनि की रेती ढालवाला के वार्ड नंबर 4 में जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्रवासियों से मिलकर आगामी चुनाव के लिए समर्थन की अपील की। इस दौरान बिजलवाण ने वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया और उन्हें हल करने के लिए अपने विजन के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ ही नीलम बिजलवाण ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास और सामाजिक कल्याण के लिए काम करने का भरोसा दिलाया। नीलम बिजलवाण ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
उन्होंने अपने समर्थकों और क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस बार के चुनाव में उन्हें अपना समर्थन दें ताकि मुनि की रेती ढालवाला को विकास के नए आयाम मिल सकें। इस दौरान उनके साथ प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय निवासियों की उपस्थिति रही।