Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर : लोगों को भाया ठेठ अंदाज़ में जनसंपर्क

ऋषिकेश के धार्मिक स्वरूप का संरक्षण जरूरी है। मॉ गंगा के संरक्षण और संवर्द्धन का मामला है। इस पर गौर करने की जरूरत है। ऋषिकेश पर्वतीय क्षेत्र का बाजार है। इस शहर की जिम्मेदारी पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले लोगों को फैसिलिटेट करने की है।

लोगों को भाया ठेठ अंदाज़ में जनसंपर्क
लोगों को भाया ठेठ अंदाज़ में जनसंपर्क

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने बापूग्राम और बीस बीघा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उनका ठेठ अंदाजा लोगों को खूब पसंद आया। बुधवार को मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने समर्थकों के साथ शहर के बापूग्राम और बीस बीघा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में उनके समर्थकों की संख्या में कल के मुकाबले आज और बढोत्तरी देखी गई। जनसंपर्क में लोगों का उनका ठेठ अंदाज और अभिवादन लोगों को खूब पसंद आया। घर-घर से लोग निकलकर उनके साथ जनसंपर्क में शामिल होते रहे। बहरहाल, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप समझदार हैं, ये अस्तित्व के लिए लड़ा जा रहा चुनाव है। हम क्या हैं और हमे राजनीतिक दल कैसे ट्रीट कर रहे हैं। कहा कि हम किसी राजनीतिक दल में हो सकते हैं। मगर, कोई दल हमारी अस्मिता से उपर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड की लड़ाई विकास के लिए लड़ी। हमने राज्य आंदोलन में व्यवस्था का उत्पीड़न झेला। मगर, अब हमारे राजनीतिक अस्तित्व को चुनौती दी जा रही है। इसे समझना होगा। उन्होंने लोगों के सम्मुख ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के लिए अपनी योजनाएं साझा की।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के धार्मिक स्वरूप का संरक्षण जरूरी है। मॉ गंगा के संरक्षण और संवर्द्धन का मामला है। इस पर गौर करने की जरूरत है। ऋषिकेश पर्वतीय क्षेत्र का बाजार है। इस शहर की जिम्मेदारी पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले लोगों को फैसिलिटेट करने की है। उन्होंने कहा इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ये चुनाव खास है। ये स्वयं को साबित करने का चुनाव है।

जनसंपर्क अभियान में चुनाव संयोजक सुधीर राय, मीडिया प्रभारी मन्नु कोठारी, सुदेश भटट, संजय बुड़ाकोटी, शैलेंद्र मिश्रा, सुनील पंचभैया, कस्तुरी चौहान, मोहन चमोली, विनोद चमोली, अशोक बिष्ट, नरेंद्र सिंह नेगी, सुमित्रा बिष्ट, मनीष भटट, अनीता उनियाल, सुचिता बेलवाल, अंजू सेमवाल, हेमवंती रावत, सत्यवती पोखरियाल, मंजू बिष्ट, दीना चौहान, मीना कंडवाल, दीपक कंडवाल, विजय सिंह चौहान अन्य मौजूद रहे।


Published: 08-01-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें