Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने : नगर को दिव्य और भव्य बनाने का वादा

मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के साथ लोगों के जुड़ने का क्रम लगातार जारी है। कारवां ऐसा बन रहा है कि मास्टर जी के लिए जनसंपर्क करने और लोगों से वोट मांगने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

नगर को दिव्य और भव्य बनाने का वादा
नगर को दिव्य और भव्य बनाने का वादा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने समर्थकों के साथ नगर के अमितग्राम गुमानीवाला और बीस बीघा क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के साथ लोगों के जुड़ने का क्रम लगातार जारी है। कारवां ऐसा बन रहा है कि मास्टर जी के लिए जनसंपर्क करने और लोगों से वोट मांगने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने समर्थकों के साथ नगर के अमितग्राम गुमानीवाला और बीस बीघा क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने ठेठ अंदाज में लोगों तक अपनी बात पहुंचाई। बताया कि ये चुनाव अस्तित्व का है। ये चुनाव नगर धनबल के खिलाफ जनबल का है। ये चुनाव अंधाधुध संसाधन और बेहद सीमित संसाधनों के बीच है। इस चुनाव में तय होना है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश की धार्मिक पवित्रता कैसे अक्षुण्य रखी जाएगी।

उन्होंने लोगों के सम्मुख मेयर बनने पर नगर को भव्य और दिव्य बनाने का वादा किया। कहा कि यहां की पवित्रता के साथ कोई भी और किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान लोगों ने उनके सम्मुख शहर और आस-पास के क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इसके खात्मे के लिए इस चुनाव में कुल्हाड़ी पर मुहर लगाएं। इसके अलावा मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर से के लिए लोगों ने अपने स्तर पर भी विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में लोग अपने हिसाब से लोगों को बता रहे हैं कि आखिर मास्टर को चुनाव मैदान में क्यों उतरना पड़ा। मौके पर चुनाव संयोजक सुधीर राय, राहुल रावत, मन्नु कोठारी, सुदेश भटट, नरेंद्र नेगी, लालमणि रतूड़ी, दलीप नेगी, शैलेंद्र मिश्रा, संजय सकलानी, संजय बुड़ाकोटी, जनार्दन नवानी, मनोज रावत, उपेंद्र सकलानी, केशव रतूड़ी, जोत सिंह नेगी, फते सिंह रावत, राजेश कंडवाल, पूरण सिंह पंवार, बृजमोहन पुरोहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 07-01-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें