ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश नगर निगम के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने नगर निगम के अंतर्गत वार्ड संख्या 22, वार्ड संख्या 19 व वार्ड नं 5 में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया।
वार्ड संख्या 22 में कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशी सुनीता बंसल और वार्ड संख्या 19 में कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशी राधा देवी व वार्ड नं 5 देवेंद्र प्रजापति के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन दीपक प्रताप जाटव ने किया और इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियानों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। दीपक प्रताप जाटव ने उपस्थित जनसमूह से आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती आई है और आगामी चुनाव में भी पार्टी अपनी नीतियों और सिद्धांतों के आधार पर जनता का समर्थन प्राप्त करेगी। उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह भी बताया कि कांग्रेस की निगम में सरकार बनी तो नगर निगम के विकास के लिए एक नई दिशा दी जाएगी और क्षेत्र के समग्र विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही, कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता बंसल और राधा देवी ने भी जनता से अपने-अपने वार्डों के विकास के लिए वोट मांगे और विश्वास दिलाया कि वे हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेंगी। दीपक प्रताप जाटव ने इस दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के हित में कार्य करती है और आने वाले चुनावों में जनता का समर्थन कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इस बार चुनाव में कांग्रेस एक मजबूत और विजयी प्रत्याशी के रूप में उभरेगी।