यह समारोह अपनी माटी के प्रति प्रेम और सांस्कृतिक गौरव को बनाए रखने की एक अनूठी मिसाल थी।
एम्स निदेशक प्रोफेसर (डॉ) मीनू सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उत्तराखंड के लोक संगीत और संस्कृति के ध्वजवाहक, गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गढ़वाली गीत प्रस्तुत किए गए जिसमें कई संख्या में लोगों खूब झूमें तथा प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी ने अपने गीतों से समारोह को और अधिक आकर्षक बना दिया और उनकी के सदस्यों द्वारा मनमोहक नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया जिसके जरिए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया व तालियां बटोरीं। मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख अखिलेश उनियाल, आशीष बडोला, कमल जुयाल, अखिलेश बेलवाल, अनुराग पंत, दीपक बिष्ट, नवीन तिवारी, धीरज रौतेला, काकुल बेलवाल, दीपक तिवाड़ी,संजय जोशी, पंकज रावत, पंकज पालीवाल एवं रश्मि आदि ने सहयोग प्रदान किया।