Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री रामलीला कमेटी ऋषिकेश : चुनाव संपन्न

सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी ऋषिकेश के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए ।

चुनाव संपन्न
चुनाव संपन्न

सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी ऋषिकेश के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए । जिसमें कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा और महामंत्री योगेश कालरा सहित अन्य कार्यकारिणी को चुना गया ।

गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित शांतिपूर्ण चुनाव से पूर्व कमेटी के सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी करते हए

 आम जनता के साथ जुलूस भी निकाला गया। इसके बाद कमेटी की चुनाव संचालन समिति की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण किया गया।

 उल्लेखनीय की उक्त चुनाव को लेकर

सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के चुनाव को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीती 17 अक्टूबर को ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस उप निरीक्षक की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच 

आपसी वार्ता के बाद आम सभा बुलाकर 7 नवंबर 2024 को बनखंडी स्थित रामलीला मैदान में चुनाव कराने को लेकर एक लिखित समझोता तय हुआ था।

 

 जिसमें दोनों पक्षों की ओर से एक चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया था। जिसमें दोनों पक्षों के कुल 8 सदस्य को शामिल किया गया था।  

 

जिसके परिपेक्ष में बृहस्पतिवार 7 नवंबर को सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी

द्वारा आम जनसभा बुलाकर सर्व समिति से चुनाव संचालन समिति द्वारा रामलीला कमेटी की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई।

जिसमें अध्यक्ष पद पर हरिराम अरोड़ा पुत्र गणपत राय, 

महामंत्री योगेश कालड़ा पुत्र हरिवंश कालड़ा , उपाध्यक्ष 1 मदन शर्मा 2 अभिनव पाल, 3 जितेंद्र पाल 4 रणधीर मौर्य सांस्कृतिक सचिव 1 सुशील पाल 2 पप्पू पाल, 3 संजय कपूर सहसचिव 1 संजय कुमार शर्मा, 2 अंकुश मौर्य 

कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह संगठन मंत्री 1 विशु पाल 2 हेमंत अरोड़ा 

प्रचार मंत्री 1 प्रशांत पाल 2 संदीप त्यागी स्टोर कीपर 1 नीतीश पाल, 2 साहिल आर्यन किया गया है। वही संरक्षक मंडल में अशोक थापा , विक्रम सिंह , हुकम चंद , रोहिताश पाल , मांगे रामपाल , को चुना गया है।

इसके अलावा 21 लोगों की कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई। रामलीला कमेटी के पदाधिकारी की घोषणा के पश्चात वहां पर मौजूद लोगों द्वारा फूलमाला पहनाकर पदाधिकारीयों का स्वागत किया गया। व आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ बनखंडी क्षेत्र में जश्न मनाया गया।


Published: 08-11-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें