Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पर्यावरण संरक्षण : पराली ना जलाने का संदेश

विद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पराली ना जलाने का दिया संदेश।

पराली ना जलाने का संदेश
पराली ना जलाने का संदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पराली ना जलाने बारे एक रैली का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य बलजीत सिंह जास्ट ने की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य फसल अवेशषों को ना जलाने बारे किसानों व आमजन को जागरूक करना था। विद्यार्थियों ने रैली के दौरान ही घर-घर जाकर पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया व पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के खतरे से अवगत करवाया।

प्रधानाचार्य बलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखना हम सबका दायित्व एवं समस्त प्राणियों के जीवन का आधार है। पर्यावरण और समाज परस्पर एक दूसरे से संबंधित हैं यदि पर्यावरण प्रदूषण होता तो उसे मानव समाज भी दूषित ही होगा। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से यह खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। यह एक प्रकार का जहर है जो धीरे-धीरे हमारी जीवन शैली को प्रभावित कर रहा है व विभिन्न प्रकार की बीमारियों को न्योता दे रहा है। उन्होंने कहा कि पराली को जलाने की अपेक्षा उसकी खाद बनाई जाए जो पैदावार को बढ़ाने के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा भी विभिन्न प्रकार के संसाधन उपलब्ध करवाए गए है ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके और फसल अवशेषों का प्रबंधन किया जा सके। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 14-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें