Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कांग्रेस को सरकार बनने पर : 6 महीना बढ़ जाएगी वृद्धा पेंशन

6 महीना बढ़ जाएगी वृद्धा पेंशन
6 महीना बढ़ जाएगी वृद्धा पेंशन

थानेसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्र्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने गांव हथीरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा विधवा पैंशन दोगुनी करके 6 हजार रूपए प्रति माह की जाएगी। महिलाओं को रसोई खर्च चलाने के लिए दो हजार रूपए महीना तथा 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और हर व्यक्ति का 25 लाख रूपए तक का मुफ्त ईलाज करवाया जाएगा। गरीब लोगों को 100 वर्ग गज का प्लाट तथा उसपर साढे तीन लाख रूपए की लागत से दो कमरों का मकान बनाकर दिया जाएगा। किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के साथ-साथ प्राकृतिक प्रकोप से फसल खराब होने पर तत्काल मुआवजा दिया जाएगा।

कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन योजना लागू की जाएगी। युवाओं को दो लाख पक्की नौकरियों पर भर्ती किया जाएगा और प्रदेश को नशा मुक्त किया जाएगा। हर वर्ग का पूरा मान सम्मान किया जाएगा। पिछडे वर्ग की क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख की जाएगी और जातीय सर्वे करवाया जाएगा।

गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने अशोक अरोड़ा के सम्मान में टेक्टर रोड शो आयोजित किया जिसमें अरोड़ा स्वयं टेक्टर चलाकर शामिल हुए। सैंकड़ों की संख्या में युवा मोटरसाईकिलों के काफिले के साथ उन्हे आयोजन स्थल तक ले गए। इस अवसर पर संगरोहा परिवार के सतीश, रामफल, प्रेम सिंह, कर्मसिंह, रणबीर, रमेश, बलविंंद्र, राजेश, सतबीर, करनैल, शमशेर, बाबू राम, बलदेव, जगबीर, बलजीत सिंह तथा बलबीर ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

वहीं शांति नगर में देशराज शर्मा के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में बीएसएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारी देशराज शर्मा, सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा सहित अनेक लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। अरोड़ा ने सभी को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया और कहा कि पार्टी में इनका पूरा मान सम्मान किया जाएगा। आज गांव कैंथला, कीर्ति नगर, कल्याण नगर, गांधी नगर, गांव झिंझरपुर, बारना व पिंडारसी में भी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। गांव हथीरा में भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत करते पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा।

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 19-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल