Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्वच्छता ही सेवा 2024 : स्वास्थ्य जांच शिविर

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के पांचवे दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत पर्यावरण मित्रों और कार्यालय कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

स्वास्थ्य जांच शिविर
स्वास्थ्य जांच शिविर

जिसमें सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से पर्यावरण मित्रों और कार्यालय कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए निकाय सभागार में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश जोशी ने पर्यावरण मित्रों और कार्यालय कर्मियों की ब्लड प्रेशर, शुगर और व आंखों की जांच की गई और रक्त के सैंपल लिए। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि पर्यावरण मित्रों के मध्य स्वास्थ्य सुरक्षा को बल देने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है।

इसके तहत पूर्व में निकाय की ओर से पर्यावरण मित्रों को मेडिकल किट भी बांटी गई है। स्वास्थ्य जांच शिविर में अवर अभियंता नरेश कुमार, ऑप्टोमैट्रिट विनीता नेगी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर अंकिता थपलियाल, सपना रांगड़, लेब टेक्नीशियन विशाल सिंह, नीलम, डॉ शहजाद अन्य मौजूद थे।


Published: 19-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल