स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की आईआईएचएस की कार्यवाहक प्राचार्या व बायोकेमिस्ट्री विभाग की अध्यक्षा प्रो. अनिता दुआ ने कहा कि जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है। 16 सितंबर को पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। मुख्यतया इस दिवस का आयोजन करने की वजह ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। वे सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज (आईआईएचएस) के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बोल रही थी।
संयोजक समिति के अध्यक्ष प्रो. अनिल गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. अनिता दुआ व विशेष अतिथि डॉ. सोमवीर जाखड़ का स्वागत किया। कार्यक्रम की सह-संयोजिका डॉ. ज्योति चौहान ने मुख्य परिचय प्रस्तुत किया ।
डॉ. सोमवीर जाखड़ ने अपने वक्तव्य में ओजोन दिवस की महत्ता का वर्णन करते हुए सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर स्लोगन लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. परमेश कुमार, प्रो. अश्वनी मित्तल, प्रो. ज्ञान चहल व डॉ रितु सैनी ने निभाई।
स्लोगन लेखन में वंशिका ने प्रथम, अंशुल ने द्वितीय व नैंसी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में अनिल ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय व खुशबू ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. कविता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रो. अनिता दुआ, प्रो. परमेश कुमार, प्रो. संजीव गुप्ता, प्रो. अनिल गुप्ता, डॉ. सोमवीर जाखड़, प्रो. अश्विनी मित्तल, डॉ. रितु सैनी, डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. विशाल अवस्थी, डॉ. शिवानी हिमांशी, नेहा, मोनिका, आरती, दीपक, निशु, मासूम तथा अन्य उपस्थित रहे।
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक