Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

एक पौधा मां के नाम : अखिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर "एक पौधा मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली के द्वारा ग्राम सभा भट्टों वाला के अखिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया

अखिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण
अखिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर "एक पौधा मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली के द्वारा ग्राम सभा भट्टों वाला के अखिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया l इस दौरान पीपल, नीम, आम व अमरूद आदि के पौधे रोपे गए l बता दे पर्यावरण संरक्षण के इस खूबसूरत कार्य में मंदिर समिति के सदस्यों के साथ-साथ बहुत सारे प्यारे प्यारे बच्चों के द्वारा भी सहयोग किया गया l

विशेष रूप से बच्चो ने वृक्ष लगाने में बहुत अधिक उत्साह दिखाया l इस अवसर बच्चो द्वारा एक रैली भी निकाली गई और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश भी दिया l

इस अवसर पर चमोली ने कहा कि वृक्ष लगाने के लिए और उनकी देखभाल करने के लिए किसी खास दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि समय-समय पर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए l उन्होंने कहा की बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य में अवश्य शामिल करें ताकि वह भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रयास कर सके l

मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्यार सिंह रावत , राजेश चमोली, सचिन, वैष्णवी, पूनम, चांदनी, आराध्या, आरुषि,आर्यन, मिथिलेश, मानवी, आर्यन, मृदुला, परी,ओमी,,अंबिका, एकता, रिया , रवि, आयुष सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 05-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल