महंती पट्टाभिषेक 18 जून को
प्रातः 10 बजे मन्दिर परिसर में हवन होगा और 11 बजे पट्टाभिषेक के बाद दोपहर 12 बजे भंडारे का आयोजन होगा। स्वामी विजय पुरी का महंती पट्टाभिषेक महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं षडदर्शन साधुसमाज के संरक्षक महंत बंशी पुरी जी महाराज के सानिध्य में सभी विभिन्न स्थानों से आए हुए संत महात्माओं द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर षडदर्शन साधुसमाज के अध्यक्ष परमहंस ज्ञानेश्वर, महाचिव महंत ईश्वर दास, कोषाध्यक्ष महंत महेश मुनि संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, गोविंदानंद आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज इत्यादि काफी संख्या संत महात्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान समाजसेवी अजैब सिंह होंगे।
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक