Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मालिकाना हक के लिए धरना :  विरोध-प्रदर्शन जारी

उप्र श्रमिक कॉलोनियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर प्रभावित लोगों द्वारा शुरू किया गया आंदोलन जारी है।

 विरोध-प्रदर्शन जारी
 विरोध-प्रदर्शन जारी

श्रमिक कॉलोनी, नैनी के निवासियों ने आज श्रमिक कालोनी, नैनी स्थित मानस पार्क में धरना देकर विरोध व्यक्त किया।

मालिकाना अधिकार दिए जाने के लिए नारेबाजी की गई। धरने के पश्चात संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया कि जन संपर्क द्वारा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

धरना स्थल पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्रमिक कॉलोनी समिति के सचिव विनय मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1978 में सभी औद्योगिक श्रमिक बस्तियों के आवासों में रहने वाले लोगों को उनके आवासों का मालिकाना दिए जाने हेतु आदेश जारी किया था। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार अभी भी संशय की स्थिति में है। श्रम विभाग की लापरवाही के चलते यह मामला पिछले 43 वर्षों से लंबित है।

समिति के सचिव विनय मिश्र ने कहा कि नैनी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर समेत यूपी की सभी श्रमिक कॉलोनियों के निवासियों को अन्य राज्यों की तरह उनके आवासों का मालिकाना अधिकार दिलाए जाने के लिए श्रमिक कॉलोनी समिति के द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में सर्वश्री विनय मिश्र,भूपेंद्र राय, मोहम्मद शाहिद,अजमत हुसैन,राघवेंद्र सिंह गर्वनर,अमर चंद शर्मा,जगबरन सिंह,गोपाल जी, मो. आकिब आदि लोग उपस्थित रहे।


Published: 19-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल