Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

इंदिरा गांधी की 106 वी जयंती पर : विचार गोष्ठी का आयोजन

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 106 वी जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वावधान में कांग्रेस जन ने खदरी खड़क माफ में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन कर दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

 विचार गोष्ठी का आयोजन
विचार गोष्ठी का आयोजन

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 106 वी जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वावधान में कांग्रेस जन ने खदरी खड़क माफ में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन कर दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने जीवन पर्यंत भारत की एकता और अखंडता के लिए कार्य किया 24 जनवरी 1966 में वह भारत की प्रधानमंत्री बनी,

इस दौरान बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने और पृथक बांग्लादेश के गठन और सहयोग संधि करने में वह सफल रही उनके कार्यकाल का एक स्वर्णिम निर्णय ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा भी था जबकि भारत ने पोखरण राजस्थान में पहला परमाणु विस्फोट करके समूचे विश्व को अपनी शक्ति से परिचय कराया था

इंदिरा जी की ऐतिहासिक कामयाबियों के चलते उस समय देश में इंदिरा इज इंडिया , इंडिया इज इंदिरा का नारा जोर शोर से गूंजने लगा, गरीबी मुक्त भारत इंदिरा जी का सपना था जिसके लिए उन्होंने सतत प्रयास कर गरीब वंचितों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया ।

मौके पर ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरज भट्ट, महासचिव केपी कंडवाल, डॉक्टर कृपाल सिंह रावत सरोज, राय सिंह गॉड, सुंदरमणी शास्त्री, रामस्वरूप रणकोटी, राजपाल सिंह राणा, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, शिवदयाल रतूड़ी, मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला, योगराज दत नौटियाल, रमेश नौटियाल, विनोद गैरोला, धर्मराज सिंह पुंडीर, जिला महासचिव देव पोखरियाल, ऋषि कपूर, सत्य प्रकाश शर्मा, रामचंद्र नौटियाल, जगमाल सोलंकी सेवादल के सचिव देवेंद्र सिंह, सुशील चौहान, किशन जेठूरी, राजन कपूर सहित अन्य मौजूद रहे ।


Published: 19-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल