अलग-अलग स्थानों से अभियुक्त गिरफ्तार
ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में
1-गौरा देवी चौक के पास से एक अभियुक्त देव राजपूत पुत्र स्वर्गीय भानु प्रकाश निवासी आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश को स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14C6462 पर कुल 40 पव्वे अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की की तस्करी करते
2-विस्थापित तिराहे के पास से एक अभियुक्त ऋषि कुमार पुत्र स्वर्गीय बृजलाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश को कुल 52 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया है|
दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस टीम में कांस्टेबल सचिन सैनी ,कांस्टेबल पुष्पेंद्र ,कांस्टेबल सोविंद्र ,कांस्टेबल अनुज कुमार ,कांस्टेबल सत्यवीर शामिल थे ।
वही आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा नटराज चौक के पास से एक चारपहिया वाहन डीएल 3241 को रोककर चेक करने पर कुल 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई,जिसमे 2 पेटी रॉयल स्टैग एवम 14 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की ब्रांड है।
मौके से वाहन चालक पंकज बड़वाल निवासी शिमला बायपास रोड,एवम अमन पुत्र विजय निवासी ढालनवाला को धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त अमन पूर्व में भी आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना अन्य शामिल रहे।