Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पोषण स्वास्थ्य माह : जागरूकता रैली का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय रायवाला में पोषण स्वास्थ्य माह के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।

जागरूकता रैली का आयोजन
जागरूकता रैली का आयोजन

इसके अंतर्गत विद्यालय में शिक्षिका अंजू रावत ने सभी शिक्षकों विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई । शनिवार को रायवाला के केंद्रीय विद्यालय में पोषण स्वास्थ्य माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमे जागरूकता रैली निकाली गई ।

रैली में विद्यार्थियों ने इट राइट बी राइट के नारे भी लगाए , जागरूकता रैली विद्यालय से आर्मी कैंट , टीचर्स कॉलोनी से विद्यालय में आकर समाप्त हुई थी ।

इसके पश्चात सभी बच्चों को योगा के बारे मे जानकारी देकर योग भी कराया गया । विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा ने कहा कि संतुलित आहार सेवन , नियमित रूप से आउटडोर खेलो और योग में भाग लेने तथा शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए कम से कम 8 घण्टे की नींद आवश्यक है ।

बच्चों को पौष्टिक आहार , जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया । मौके पर विकास जोशी, मनमोहन सिंह नेगी,कामिनी शर्मा, प्रतिभा भंडारी,रामनिवास, ए के वर्मा, अंजू रावत,अनुराधा नेगी पूनम कंडवाल, यशिका बिष्ट, सीमा मलिक, प्रीति रावत विजेंद्र कुमार, गौरव मिश्रा मौजूद रहे ।


Published: 16-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल