जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तो प्रधान में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान तथा बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को हरी झंडी देकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली द्वारा जिला जजी परिसर के समीप से रवाना किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बीते 1 सितंबर से 15 सितंबर तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर आज अंतिम दिन परिवहन विभाग के सहयोग से जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की गई।
वहीं परिवहन विभाग कार्यालय परिसर में वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ वाहन चालकों के आंखों, ब्लड प्रेशर तथा शुगर आदि जांचें की गई। आरटीओ अनीता चंद ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही अच्छी तरह से यातायात नियमों का पालन कर सकता है जिसको लेकर स्वास्थ्य शिविर में जहां लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए तो वहीं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।