Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लोक कलाकार सूचीबद्धता : 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

ड्रामा यूनिट, सांस्कृतिक मंडली, लोक कलाकार मंडली व एकल कलाकार के रूप में कर सकते है आवेदन, लोक कलाकारों को 3 वर्ष के लिए किया जाएगा सूचीबद्ध।

20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
Author
सिटीजन ब्यूरो

कुरुक्षेत्र , 14-09-2023


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य में लोक कलाकार यूनिटों तथा कलाकारों को तीन वर्ष के लिए सूचीबद्ध आधार पर रखने हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक कलाकार निर्धारित प्रोफार्मा भरकर 20 सितंबर 2023 तक अपने आवेदन जमा करवा सकते है।

डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा लोक कलाकार यूनिटों तथा कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाता है जो कलाकार या पार्टी अपने कार्य में दक्ष है, ऐसे कलाकार या पार्टी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। सूचीबद्ध पार्टियों को सरकार की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए राज्य एवं जिले से बाहर भी भेजा जा सकता है।

सूचीबद्ध किए गए कलाकारों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जन-जन पहुंचाना है। एक यूनिट पार्टी को महीने में लगभग 20 प्रचार कार्यक्रम दिए जाएंगे। लेकिन एकल कलाकार को इससे अधिक कार्यक्रम दिए जा सकते हैं। यूनिट कलाकार केवल सूची में शामिल होने से पारिश्रमिक के हकदार नहीं होंगे बल्कि काम के बदले उन्हें भुगतान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अनुबंध पर रखी गई पार्टियों को कम से कम अढ़ाई घंटे का कार्यक्रम देना होगा। विशेष प्रचार अभियान के दौरान एक दिन में तीन कार्यक्रम भी दिए जा सकते है। आवेदन के समय आवेदनकर्ता को अपने रिहायशी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति तथा अपनी पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य देनी होगी।

रिहायशी प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरपंच, नगर पालिका या सरकारी अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पीआरहरियाणा.जीओवीइन या फिर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय कुरुक्षेत्र से संपर्क कर सकते है।


Published: 14-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें