निबंध प्रतियोगिता और बुझनी प्रतियोगिता का आयोजन
नवयुग कन्या महाविद्यालय के हिंदी विभाग की नवज्योतिका संस्था और काव्योम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत द्वितीय दिवस निबंध प्रतियोगिता और बुझनी प्रतियोगिता आयोजित हुई।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। सरस्वती वंदना साक्षी दुबे ने प्रस्तुत की। निबंध प्रतियोगिता में 15छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसका विषय था , भारतीय भाषाएं और हिंदी निबंध प्रतियोगिता की निर्णायक डा० सरिता कनौजिया बी.एड. विभाग रहीं| इसका समन्वय देवांश व अर्पित जी ने किया ।
बुझनी प्रतियोगिता में हिंदी एवं सामान्य ज्ञान के विभिन्न प्रश्न पूछे गए इस प्रतियोगिता में तीन चरण रहे।
प्रथम चरण में हिंदी वर्णमाला में कितने अक्षर हैं? हिंदी साहित्य लेखन के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है? आदि।
कुल आठ टीमें रहीं। पहला चरण मौखिकी प्रश्न,दूसरा चरण आडियो वीडियो रहा,तीसरा चरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी रहा। अंतिम चरण में छ टीम रहीं । बुझनी प्रतियोगिता काव्योम संस्था की वर्तिका ने आयोजित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय प्रो शोभा मिश्रा ,डा अंबिका बाजपेई,डा आभा दुबे एवं हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो मंजुला यादव,प्रो अमिता रानी सिंह,डा अपूर्वा अवस्थी, अंकिता पांडे, मेघना यादव और काव्योम संस्था के अंशिका शुक्ला उपस्थित रहीं