प्रतीतनगर सहित संपूर्ण रायवाला क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर क्षेत्र के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है क्षेत्र में जन्माष्टमी के चलते बाजार में रौनक देखने को मिली. श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण की सुंदर-सुंदर मूर्तियां सो रुपए से लेकर ₹1000 तक खरीदी. दीपक, झूले, पोशाक, अगरबत्तियां, धूप, कपूर, सहित अन्य पूजन सामग्रीय भी श्रद्धालु खरीदते नजर आए.
क्षेत्र के मंदिरों सत्यनारायण मंदिर, हनुमान मंदिर, बनखंडी महादेव मंदिर, बसंती माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों को भी रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा. बता दे की हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर समिति की ओर से भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी की गई है. मंदिर समिति की ओर से भगवान श्री कृष्ण की मनमोहन झांकियां भी बनाई गई जिसको लेकर जयकारों के साथ श्रद्धालु झूमते हुए भी नजर आए. सत्यनारायण मंदिर के पंडित दीपक थपलियाल ने बताया कि मंदिर परिसर में झांकिया बनाई गई. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. श्रद्धालुओं की सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए लंबी लंबी कतार रही. मंदिर में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर खुशियों के साथ जन्मोत्सव मनाया गया.