इस टूर्नामेंट में एनसीआर हरियाणा राजस्थान और गाजियाबाद के कई स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट के फाइनल में डीपीएस राजनगर गाजियाबाद और हरियाणा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें हरियाणा विजेता रही और डीपीएस राजनगर गाजियाबाद रनरअप रही।
टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले विशेष दुबे पुत्र सुधांशु दुबे को महाराष्ट्र से आई पांच सदस्यों वाली चयन समिति ने राष्ट्रीय टीम के लिए चुना है।
जिसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने विशेष दुबे को दिया तो परिवार में खुशी का माहौल छा गया।
विशेष दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के हरीपट्टी गांव के रहने वाले हैं। विशेष दुबे डीपीएस राजनगर गाजियाबाद के छात्र हैं विशेष के बड़े पिता अमृतांशु दुबे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बात करने पर उन्होंने बताया, कि विशेष बचपन से ही काफी तेज और मेहनती है। और अपने नाम के अनुरूप भी है।
और आज जब राष्ट्रीय टीम में चयन होने की जानकारी मिली तो हम सब की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भदोही ग्राम वासियों को भी इस बात की जानकारी मिलने पर पटाखे फोड़े और खुशहाली मना रहे हैं।