Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री का जन्मदिवस : सेवा दिवस के रूप में मनाया गया

सेवा दिवस के रूप में मनाया गया सेवा दिवस के रूप में मनाया गया
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 01-08-2023


भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के जन्मदिवस भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया है । मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जन्मदिवस मनाया है ।

जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरुंग ने बताया की प्रदेश के 19 संगठनात्मक जिलों में ओबीसी मोर्चा द्वारा उनका जन्मदिवस मनाया गया । इस दौरान जिला ऋषिकेश में डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, कुष्ठ रोगी आश्रम,और साई घाट ऋषिकेश में फल और सैनेटाईजर वितरण,पोधा रोपण, करके मनाया गया । मौके पर सस्कार भारती से ईश्वर चंद अग्रवाल , जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह,विनय कंडवाल,नरेंद्र नेगी, लक्ष्मी गुरुंग,सुरेश सैनी,भूपेंद्र राणा,सुंदर लोधी,जरनैल सिंह,राम मूर्ति ताई,अल्पना प्रजापति,शिव कुमार पाल,सुभाष ठठेरा सहित अन्य उपस्थित थे।


Published: 01-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें