भाग्योदय संस्कारशाला में जो सीखा है उसे जीवन में उतारेंगे, किशोरों ने कहा
ज्ञान गंगा गुरुकुलम बना किशोर बालक बालिकाओं का शिक्षण तीर्थ
लक्ष्मणनगरी लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर 11 के समीप इंसाफनगर में स्थित ज्ञान गंगा गुरुकुलम राजधानी के किशोर बालक बालिकाओं का शिक्षण तीर्थ बना। यहां तीन दिनों तक किशोर बच्चों ने सफल एवं संस्कारी जीवन तथा व्यक्तित्व विकास के अनेक सूत्र सीखें। जहां प्रख्यात आध्यात्मिक पुरुषों ने उन्हें अनेक उपयोगी चीजें सीखें, वहीं व्यक्तित्व विकास का मनोविज्ञान जैसे विषयों पर उच्च शिक्षित मनोवैज्ञानिकों ने उनका मार्गदर्शन किया। किशोर बच्चों ने कुशल योग चिकित्सकों से योग विज्ञान के मर्म भी सीखे। अपने ढेर सारे अनुभवों एवं मार्गदर्शनों के साथ भाग्योदय फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किशोर बच्चों की विशेष कार्यशाला का आज समापन हो गया।
किशोर बालक बालिकाओं के सामूहिक संकल्प ने उनके अभिभावकों का भी अचरज भरा लोकशिक्षण किया, जब बच्चों ने संकल्प लिया कि अब हम अपने जन्मदिन दीपक बुझाकर नहीं मनाएंगे। वह इस बात पर शर्मिंदा थे कि सत्य सनातन संस्कृति के बच्चे होकर भी उन्होंने अभी तक दिए बुझा कर अपने जन्मदिन मनाए हैं। बालक आदित्य तिवारी का 11वां जन्म दिवस समारोह जब संस्कारशाला के बीच मनाया गया, तब इस तरह के अनेक संकल्प बच्चों ने मुट्ठी बंधे हाथ उठाकर लिए। नई पीढ़ी के बच्चों के उत्साह को देखकर अवध सेवा संकल्प समिति के संरक्षक एवं प्रख्यात कथा व्यास आचार्य सन्तोष भाईश्री के मुख से बरबस निकला कि हम इस बाल समूह में भारत के भावी प्रशासक, महान वैज्ञानिक, चरित्रवान राजनेता और ईमानदार व्यापारी देख रहे हैं।
भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र ने कहा कि इस तरह की किशोर बच्चों की संस्कारशालायें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया किसोशल मीडिया पर संस्कारशाला की सूचना पाकर देश के चिंतकों ने ऐसी संस्कारशालाएं शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में नियमित रूप से चलाए जाने के सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सुझाव पर अमल करते हुए राज्य शिक्षा विभाग में संपर्क कर उचित आग्रह किया जाएगा।
आज की कार्यशाला में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. हरीश अग्रवाल, युवा चिंतक व वैज्ञानिक अध्यात्मवाद के कुशल वक्ता देवव्रत मिश्र, योग शिक्षक अर्चना पटेल, आचार्य अरुण त्रिवेदी आदि ने किशोर बालक बालिकाओं का समुचित मार्गदर्शन किया। भाग्योदय फाउंडेशन के संस्कार प्रकोष्ठ के प्रमुख रामेंद्र कुमार मिश्र ने ज्ञान गंगा गुरुकुलम के संस्थापक ज्ञान पाण्डेय सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।