सत्येंद्र जैन के साथ इस हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि, वह फिसलकर बाथरूम में गिरे। हालांकि, दूसरी ओर कहा जा रहा है कि चक्कर आने के बाद सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिर पड़े।
हाल ही में तबियत बिगड़ने के चलते सत्येंद्र जैन मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाए गए थे। जहां से उनकी एक तस्वीर भी बेहद वायरल हुई थी। इस तस्वीर में सत्येंद्र जैन की शारीरिक हालत बेहद खराब लग रही थी। सत्येंद्र जैन का वजन काफी घट चुका है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा था- सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे। इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।