Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में : श्री देव सुमन के 106 वें जन्म दिवस को उल्लासपूर्ण मनाया गया

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में राजशाही सामंत शाही के विरुद्ध आवाज उठाने वाले महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री देव सुमन को उनकी 106 जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने श्री देव सुमन के पावन चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह वह महानायक है जिन्होंने अलोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने के लिए राजशाही सामंत शाही के विरुद्ध आवाज उठाई थी और 206 दिन कारावास में रहते हुए 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल पर रहे हैं

 श्री देव सुमन के  106 वें  जन्म दिवस को उल्लासपूर्ण मनाया गया
श्री देव सुमन के 106 वें जन्म दिवस को उल्लासपूर्ण मनाया गया

श्रीदेव सुमन ने टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल की थी. श्रीदेव सुमन को कई यातनाएं दी गई थीं, फिर भी कमजोर नहीं पड़े. इतना ही नहीं उन्हें जेल में कांच की रोटियां खाने को मजबूर किया गया. आज उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी शिवप्रसाद बहुगुणा ,डॉ सुनील दत्त थपलियाल ने अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में समस्त छात्र छात्राओं को श्रीदेवसुमन के जीवन पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह एनएसएस अधिकारी जयकृत सिंह रावत रेडक्रॉस अधिकारी रंजन अंथवाल,नीलम जोशी ,शालिनी कपूर,रंजना , सुनीता , निधि पांडे , विवेक शर्मा ,दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित थे


Published: 25-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल