श्रीदेव सुमन ने टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल की थी. श्रीदेव सुमन को कई यातनाएं दी गई थीं, फिर भी कमजोर नहीं पड़े. इतना ही नहीं उन्हें जेल में कांच की रोटियां खाने को मजबूर किया गया. आज उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी शिवप्रसाद बहुगुणा ,डॉ सुनील दत्त थपलियाल ने अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में समस्त छात्र छात्राओं को श्रीदेवसुमन के जीवन पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह एनएसएस अधिकारी जयकृत सिंह रावत रेडक्रॉस अधिकारी रंजन अंथवाल,नीलम जोशी ,शालिनी कपूर,रंजना , सुनीता , निधि पांडे , विवेक शर्मा ,दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित थे