सोमवार को मंत्री डॉ अग्रवाल मुनिकीरेती में मधुबन आश्रम के समीप एमडीडीए द्वारा फ़साड़ योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। कार्यो को देख मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की प्रशंसा की। इसके बाद पार्किंग, जानकी सेतु में खुली केबिल, गौशाला तथा परमार्थ निकेतन में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । डॉ अग्रवाल ने इस दौरान पार्किंग में शेष कार्यों, गौशाला में फ़साड़, परमार्थ निकेतन में शेष कार्यों को मंगलवार सुबह तक करने तक हर हाल में करने के निर्देश दिए।
मौके पर एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया, नगर पंचायत जोंक अध्यक्ष माधव अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, मंजू चौहान, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, दिनेश सती, रूपेश गुप्ता, राजपाल ठाकुर, आशीष कुकरेती, सुभाष चौहान, राजेन्द्र थलवाल, वैभव थपलियाल, राकेश पुरी, जगदीश गुप्ता अन्य उपस्थित रहे