Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस : छात्र छात्राओं ने संजीवनी हर्बल गार्डन का शैक्षणिक भ्रमण किया

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर अगापे मिशन स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्या श्रीमती रमणी भंडारी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने संजीवनी हर्बल गार्डन भद्रकाली का भ्रमण किया

छात्र छात्राओं ने संजीवनी हर्बल गार्डन का शैक्षणिक भ्रमण किया छात्र छात्राओं ने संजीवनी हर्बल गार्डन का शैक्षणिक भ्रमण किया
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 22-05-2023


अगापे मिशन स्कूल केइस अवसर पर कक्षा आठ अ एवं ब के छात्रो ने जैव विविधता दिवस के विषय मे बैनर बनाकर रैली का शुभारंभ किया| संजीवनी हर्बल गार्डन भद्रकाली ऋषिकेश मे तैनात वन दरोगा श्रीमान राकेश नेगी जी ने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की जानकारी दी।
वहां पर मौजूद वन प्रभागीय अधिकारी श्रीमान मनमोहन बिष्ट जी ने बच्चों को पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण के बारे में जागरूकता दी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और पर्यावरण को हर तरह से प्रदूषण मुक्त करने और ऐसे विषयो पर जागरूकता फैलाने हेतू बच्चे सर्वोत्तम माध्यम है। इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर श्रीमान मुकेश सिल्सवाल, अध्यापिका श्रीमती कल्पना बलोदी एवं आरती रावत भी उपस्थित रहे।


Published: 22-05-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें