Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गोविंदानंद आश्रम : कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित।

पिहोवा के श्री गोविंदानंद ठाकुर द्वारा आश्रम में भारत साधुसमाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंशी पुरी जी महाराज एवं आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज के सानिध्य में आज कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित किया गया

कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित।
कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित।

महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज ने बताया कि पिछले कई वर्षो से प्रत्येक मास के जेठे रविवार को मां भगवती के स्वरूप में सैंकड़ों कन्याओं का आश्रम परिसर में पूजन किया जाता है और फल दक्षिणा के साथ जरूरतमंद कन्याओं को समय समय पर गर्मी सर्दी के वस्त्र जूते व शिक्षा के लिए पुस्तकें इत्यादि वितरित की जाती है।
महंत सर्वेश्वरी गिरि ने बताया कि आश्रम में प्रतिदिन सांय को भजन संध्या कीर्तन प्रभु सुमिरन पाठ भी किया जा रहा है।

महंत बंशी पुरी जी महाराज ने श्रद्धालु जनों को पुण्य और पाप के विषय में आमजन को जानकारी दी और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और बताया की सत्य के मार्ग पर चलने वाला इंसान तनावमुक्त के साथ रोगमुक्त भी रहता है। इस अवसर पर आश्रम में पिहोवा शिवालय , नव ग्रह मन्दिर शुक्रताल के महंत महेश पुरी, षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक इत्यादि संत भी मौजूद रहे।

गोविंदानंद आश्रम में बने नवनिर्मित संत निवास में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मेडिकल आफिसर डा. आशीष अनेजा व डिवाइन डेंटल हॉस्पिटल के संचालक डा. रमन अनेजा ने छत के पंखे और विश्व प्रसिद्ध विज्ञानिक डा. के. आर. अनेजा ने एक डबलबेड भेंट किया। आज के मुख्य यजमान राजेंद्र गोयल लुधियाना , सचिन तायल पटियाला, मनीष रिंकू जिंदल सिन्नोर , सुनील मित्तल करनाल, गोयल परिवार सहित रहे।
कार्यक्रम में प्रधान बारु राम बंसल, पुलकित जिंदल, धर्म चंद वर्मा ज्योतिषाचार्य , गुलशन परवंदा, नरेंद्र छाबड़ा , फकीर चंद मास्टर, विनोद बंसल, सतीश कौशिक इत्यादि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आश्रम में आई कन्याओं का पूजन किया गया और भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। भगत्तों ने महंत बंशी पुरी जी महाराज एवं महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।


Published: 21-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल