मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क का यह क्षेत्र पर्यटन हब बने और लोग यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आएं, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाए रखने एवं पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। बता दें इससे पहले भी यहां पर बाघों का जोड़ा छोड़ा गया है बाघों को संरक्षण संवर्धन के लिए विशेष योजना के तहत यहां पर छोड़े जा रहे हैं। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की यह पहल आगे जाकर अच्छे परिणाम देगी