Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मिशन इंटर कॉलेज : पं. ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

मिशन इंटर कॉलेज में आज द्वितीय पं. ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समारोह में ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत विद्यालयों के पांच आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया गया वहीं हाईस्कूल हिंदी में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा को पंकज लता सती हिंदी विद्यार्थी सम्मान से नवाजा गया

पं. ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
पं. ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

आज मिशन इंटर कॉलेज में द्वितीय पं. ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि साइंटिस्ट डॉ एन सी तिवारी और विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) मोहन चंद्र भंडारी , प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने मां वागीश्वरी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। तदोपरांत स्कूली बच्चों ने वंदना,स्वागत गीत और मनमोहक लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक पं ख्याली राम सती के पोते रंगकर्मी साहित्यकर्मी विमल सती ने शिक्षक पं ख्यालीराम सती का जीवन परिचय और शिक्षक सम्मान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी माता के नाम पर आरम्भ हिंदी गौरव‌ सम्मान की भी जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) मोहन चंद्र भंडारी ने अपने संबोधन में मिशन इंटर कॉलेज के अपने स्कूली दिनों को याद किया तथा बताया कि तबके अध्यापकों के प्रति एक विशेष सम्मान होता‌ था। उन्होंने पं ख्यालीराम सती को एक आदर्श और कर्मठ शिक्षक बताया। वहीं मुख्य अतिथि डॉ एन सी तिवारी ने कहा कि उस दौर में शिक्षकों का बड़ा खौफ और अदब रहता था। यह सम्मान शिक्षकों ने अपनी अनुशासन प्रियता,और कर्तव्यनिष्ठा से अर्जित किया था जिसके वह हकदार थे पं ख्यालीराम सती जी भी उन्हीं शिक्षकों में थे।

इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक विमल सती ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। वहीं पं ख्याली राम सती की ज्येष्ठ पुत्री आनंदी देवी सती, पुत्रवधू जगतरानी सती और पुत्र दीप चंद्र सती को भी समारोह में विनीता खाती ,नेहा माहराऔर सुनील मसीह ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मिशन इंटर कॉलेज में पढ़े दस वृद्ध नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक एम के जोज़फ ने किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने की।

इस अवसर‌ पर‌ पं ख्याली राम सती परिवार से पुत्र कैलाश सती, दया सागर,पुत्र वधू विमला सती, सरोज सती, आशा अनिल सती, जीडी बिड़ला स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम अली, जीजीआईसी प्रधानाचार्या बिसौला देवी,मोहन नेगी जोगेन्द्र बिष्ट, कैलाश पांडे,अगस्त साह, सांस्कृतिक समिति के हरीश लाल साह, सोनू सिद्दकी,गौरव‌भट्ट, दीपक पंत, कुलदीप, रामेश्वर गोयल,शेर सिंह राणा, दीपक करगेती, प्रकाश चंद्र तिवारी, अनूप अग्रवाल, बसंत पांडे,पूरन‌नेगी,पूरन पांडे, सीमा जसवाल, खजान पांडे हरीश मैनाली,किरन साह,,अनिल‌‌ वर्मा,हरीश पन्त,एल डी पांडे,दीप भगत गिरीश भगत,संदीप गोयल, मिथलेश मिश्रा सहित विभिन्न विद्यालयों के‌ शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।


ये हुए सम्मानित
श्रीमती ज्योति साह
सहायक अध्यापिका
राजकीय जूनियर हाईस्कूल
सौनी( ताड़ीखेत विकासखण्ड)

दीपक शर्मा
प्रधानाध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय
टाना रैली पो.चमड़खान

नितिन बर्ग प्रवक्ता गणित मिशन इंटर कॉलेज

तारी राम, सहायक अध्यापक, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला

श्रीमती हसीना
प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय मल्ला विशुवा

मनीषा कोरंगा कक्षा ११वर्तमान में मिशन इंटर कॉलेज की छात्रा
कक्षा दस उत्तराखंड बोर्ड, वर्ष 2021-22 विवेकानन्द विद्या मंदिर में
स्व. पंकजलता सती हिंदी गौरव विद्यार्थी सम्मान
वृद्ध नागरिक सम्मान
डा बी डी पांडे
आर के टम्टा
देवी दयाल अग्रवाल
शंभू लाल वर्मा
एच जेबी सिंह
अहमद अंसारी
मो शरीफ
प्रकाश साह
जगदीश पांडे
घनानंद भंडारी


Published: 19-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल