Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्पर्श गंगा : टीम ने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया 

बुधवार को तीर्थनगरी में स्पर्श गंगा टीम ने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उनका देवभूमि में आगमन पर हार्दिक स्वागत किया है

टीम ने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया  टीम ने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया 
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 17-05-2023


टीम ने आने वाले यात्रियों को सरकार की नीतियों के बारे में भी बताया है , व टीम ने सभी यात्रियों के उज्जवल भविष्य कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है । 
       मौके पर सरोज डिमरी , रीना शर्मा , जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह , माधुरी गुप्ता ,राजबाला , गुड्डी कलुड़ा , जयंत शर्मा , दिनेश सती ,शिवकुमार गौतम , निवेदिता सरकार , रेखा चौबे ,अनिता तिवारी , रिता गुप्ता अन्य शमिल थे ।

Published: 17-05-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें